१. जुनी नोकरी :
भगवान के लिए मुझे छोड दो !२. नवीन नवीन नोकरी :
जैसा मैने सोचा था, बिलकुल वैसाही पाया तुम्हे !
३. न मिळालेली नोकरी :
तुम मेरी दोस्ती तो क्या दुश्मनी के भी काबिल नही हो !
४. नोकरीत हातात नारळ मिळणे (अर्थात Lay-off !) :
वही हुआ जिसका डर था !
५. (चांगले उमेदवार न मिळाल्याने) अगतिक झालेली HR वाली:
बाबू, पूनममासी की रात को अगर तुम पहाडी पे न आये, तो मै कूदकर अपनी जान दे दूंगी !
६. आंतरराष्ट्रीय कंपनीत पहिला दिवस (Induction) :
हमारा फैला हुआ कारोबार है... और ये देखो, जहांतक नजर जाये, सब अपनी ही जमीन है !
७. (नको ते) लाड पुरवणारी कंपनी :
तुम्हे काम का बोझ बहुत है । ऐसा करो, कुछ दिनोंके लिए स्विट्झर्लैंड हो आओ !
८. employee about to abscond (to US ?) :
इससे पहले के किसीको कानोकान खबर हो, हम इस मुल्क से हजारो मिल दूर होंगे !
९. Best employee award घेता / देताना :
मैने क्या किया है, एक अच्छे शेहेरी होने के नाते ये तो मेरा फर्ज था की...
.. काश इस देश का हर नौजवान इसी तरह सोचे तो..
१०. Quality Audit :
तमाम गवाहोंको मद्दै नजर रखते हुए ये अदालत इस नतिजेपे पहुची है की..
११. अनपेक्षितरित्या व प्रमाणाबाहेर वाढलेला प्रोजेक्टचा स्कोप :
मैं तुम्हारे बच्चे की ... !!!
-- राफा